खन्ना (वीकैंड रिपोर्ट)- Punjab News : गांव बाहोमाजरा के पास देर रात गन्ने की भरी ओवरलोड ट्राली का रस्सा टूट गया। इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई है। मृतकों की पहचान गुरदीप सिंह और दीदार सिंह निवासी माजरी के तौर पर हुई है। गुरदीप सिंह अपने पड़ोसी दीदार सिंह निवासी माजरी के साथ गन्ना भरकर अमलोह जा रहा था। जैसे ही दोनों बाहोमाजरा के पास पहुंचे तभी गन्नों पर बंधा रस्सा टूट गया। इस कारण ट्रैक्टर का संतुलन बिगड़ गया और ट्रैक्टर घूमता हुआ रेलिंग पर चढ़ गया।
ढलान होने के चलते गन्ने दोनों लोगों के ऊपर आ गिरे। आसपास के लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी और काफी मशक्कत के बाद दोनों को गन्ने को नीचे से निकाला। तब तक गुरदीप सिंह की मौत हो चुकी थी। जब दीदार सिंह को इलाज के लिए खन्ना सिविल अस्पताल लाया जा रहा था तो रास्ते में उसकी भी मौत हो गई।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------