
चंडीगढ़ (वीकैंड रिपोर्ट) Punjab News : पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने चंडीगढ़ में एक अहम कैबिनेट मीटिंग बुलाई, जिसमें राज्य की समृद्धि और विकास से जुड़े कई बड़े फैसले लिए गए। इन फैसलों में कुछ महत्वपूर्ण योजनाओं और सुधारों की घोषणा की गई है, जो राज्य के लोगों के जीवन को बेहतर बनाने में मदद कर सकती हैं।
पंजाब कैबिनेट मीटिंग में लैंड पूलिंग पॉलिसी को लेकर बड़ा फैसला लिया गया है। सीएम मान ने बताया कि प्लॉट मिलने तक किसान को सालाना एक लाख रुपए मिलेंगे। कब्जा मिलने के बाद, ज़मीन मालिक को सालाना 1 लाख रुपये मिलेंगे।
Punjab News : इसके साथ ही किराए में हर साल 10 प्रतिशत की बढ़ोतरी की जाएगी। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि जब तक ज़मीन खाली है, किसान खेती कर सकता है। मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा कि सरकार खेती के साथ-साथ किसानों को सालाना 50,000 रुपये भी देगी। बता दे कि पंजाब सरकार इस मामले को गंभीरता से ले रही है। चंडीगढ़ में राज्य के कई पंचों और सरपंचों से मुलाकात की गई है। इसके साथ ही, स्कीम को लेकर फीडबैक लिया गया है। इसके बाद स्कीम में कुछ बदलाव भी किए गए हैं।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------











