

गुरदासपुर (वीकैंड रिपोर्ट) Punjab News : जिले के मुख्य बाजार में अचानक भगदड़ मच गई जब दो अज्ञात मोटरसाइकिल सवार युवकों ने पंजाब वॉच कंपनी की दुकान पर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी और फिर फरार हो गए। यह घटना आज सुबह की बताई जा रही है।
गोलीबारी के समय दुकान पर कुछ लोग मौजूद थे, लेकिन सौभाग्यवश किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। फायरिंग की आवाज सुनकर बाजार में भगदड़ मच गई और आसपास के दुकानदारों ने तुरंत पुलिस को सूचित किया।
सूचना मिलने के बाद पुलिस टीम तुरंत घटना स्थल पर पहुंची और मामले की गंभीरता से जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने बताया कि आसपास के सीसीटीवी कैमरों से फुटेज इकट्ठा कर आरोपियों की पहचान की जा रही है। पुलिस अधिकारीयों का कहना है कि हमलावरों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------




