
राजासांसी, (अमृतसर) (वीकैंड रिपोर्ट) – Punjab News : गैंगस्टर जग्गू भगवानपुरिया की भाभी लवजीत कौर को विदेश जाते समय अमृतसर के श्री गुरु रामदास जी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा राजासांसी पर इमिग्रेशन द्वारा रोक लिया गया। उक्त महिला लवजीत कौर के खिलाफ थाना घुमाण में विभिन्न धाराओं के तहत एक मामले में मामला दर्ज किया गया है, जिस पर पुलिस ने एल.ओ.सी. जारी किया था।
लवजीत कौर मलेशिया जाने के लिए अमृतसर के राजासांसी हवाई अड्डे पर पहुंची और मलेशिया एयरलाइंस की फ्लाइट संख्या-एम.एच.-199 में सवार होने के लिए इमिग्रेशन काउंटर पर पहुंची तो इमिग्रेशन ने उसे हिरासत में लेकर स्थानीय एयरपोर्ट पुलिस के हवाले कर दिया और थाना घुमाण को सूचित करने को कहा। थाना घुमाण के एस.एच.ओ. मेजर सिंह ने बताया कि उनके खिलाफ 26 मई 2025 को विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया था, जिसके तहत उक्त महिला लवजीत कौर की गिरफ्तारी के लिए एस.ओ.सी. जारी किया गया था।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------











