
चंडीगढ़ (वीकैंड रिपोर्ट)- Punjab News : भगवंत मान सरकार ने भ्रष्टाचार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। उन्होंने फरीदकोट के डीएसपी क्राइम अगेंस्ट वूमेन राजनपाल को गिरफ्तार कर लिया है। जानकारी के मुताबिक डीएसपी ने अपने खिलाफ भ्रष्टाचार की शिकायत को रद्द करने के लिए 1 लाख रुपये की रिश्वत देने की कोशिश की थी। उन्होंने एसएसपी ऑफिस में रिश्वत देकर शिकायत का निपटारा करने की कोशिश की थी। पुलिस ने डीएसपी के खिलाफ भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम के तहत एफआईआर दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही उसके खिलाफ विभागीय कार्रवाई के भी आदेश दिए गए हैं।
डीएसपी राजनपाल के पास फरीदकोट के गांव पक्का की रहने वाली एक विवाहिता किरणजीत कौर की शिकायत की जांच चल रही थी, जिसमें डीएसपी ने पीड़िता के परिवार से एक लाख रिश्वत ली और उनके मामले को भी हल नहीं करवाया। इसके बाद विवाहिता के भाई कर्मतेज सिंह ने एक दिन पहले वीरवार को एसएसपी के पास डीएसपी राजनपाल के खिलाफ एक लाख रिश्वत वसूलने की शिकायत दे दी।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------




