
चोहला साहिब, (अमृतसर) (वीकैंड रिपोर्ट) – Punjab News : करीब एक सप्ताह से विजिलेंस टीम की हिरासत में चल रहे पूर्व कैबिनेट मंत्री बिक्रम सिंह मजीठिया, जिसके तहत अकाली नेताओं के कार्यकर्ताओं ने बिक्रम सिंह मजीठिया के साथ एकजुटता दिखाने के लिए आज मोहाली कूच करने की योजना बनाई थी। अकाली नेताओं और कार्यकर्ताओं को मोहाली जाने से रोकने के उद्देश्य से पंजाब पुलिस ने उन्हें नजरबंद कर रखा है।
इस बारे में बात करते हुए जत्थेदार गुरबचन सिंह करमूवाला के छोटे भाई पूर्व सरपंच इंद्रजीत सिंह करमूवाला ने बताया कि आज सुबह करीब 5 बजे विजिलेंस और पंजाब पुलिस और विजिलेंस की टीमों ने कार्रवाई करते हुए उनके घर को घेर लिया और जत्थेदार गुरबचन सिंह करमूवाला को हिरासत में लेने की कोशिश की। उन्होंने कहा कि उन्होंने पुलिस अधिकारियों को बताया कि जत्थेदार करमूवाला आज सुबह ही मोहाली के लिए निकल गए हैं। जिसके बाद पुलिस पार्टी कुछ घंटे वहां रुकने के बाद चली गई। उन्होंने आम आदमी पार्टी की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि अकाली नेता व कार्यकर्ता इन दमनकारी कार्यवाहियों से कभी नहीं डरेंगे तथा सरकार की इस कायराना कार्रवाई की कड़ी निंदा करेंगे।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------











