
चंडीगढ़ (वीकैंड रिपोर्ट)- Punjab News : पंजाब की भगवंत मान सरकार ने जेलों में व्याप्त भ्रष्टाचार और नशे के नेटवर्क के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। जेलों के कामकाज में पारदर्शिता और अनुशासन सुनिश्चित करने के लिए राज्य सरकार ने 25 जेल अधिकारियों और कर्मचारियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। निलंबित अधिकारियों में 3 उप-अधीक्षक, 2 सहायक अधीक्षक और विभिन्न जेलों से जुड़े कुल 25 अधिकारी और कर्मचारी शामिल हैं।
सरकार को इन अधिकारियों के खिलाफ भ्रष्टाचार, लापरवाही और जेल के अंदर नशे के नेटवर्क को बढ़ावा देने की शिकायतें मिल रही थीं। दरअसल पंजाब सरकार युद्ध नशेयां विरुद्ध के तहत बड़ा अभियान चला रही है जिसके तहत यह कार्रवाइयां की जा रही हैं। करीब 19 हजार लोगों को अब तक गिरफ्तार किया जा चुका है।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------




