पंजाब (वीकैंड रिपोर्ट)Punjab Lok Sabha Election Winning and Losing Ministers 2024 :लोकसभा चुनाव के दौरान पंजाब में कई पूर्व और मौजूदा MP ने एक पार्टी छोड़ दूसरी पार्टी की ओर अदला बदली की और MP का इलेक्शन लड़ा कई लीडर्स को तो फ़ायदा मिला है और कई को हार का मुँह देखना पड़ा है। कइयों का तो सांसद बनने का सपना तो सपना ही रह गया हैं। बात करें संसद में एंट्री की तो पूर्व मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी को संसद में एंट्री मिली हैं। पुराने MP की बात करू तो सबको हार का मुँह देखना पड़ा है तुच्छ ही MP है जिनको जनता का साथ मिला है। जिनमे से बठिंडा की MP हरसिमरत बादल, अमृतसर से गुरजीत औजला, पटियाला से डॉ. धर्मवीर गाँधी, फ़तेह गढ़ से अमर सिंह और फिरोजपुर से शेर सिंह घुबाया ही लोकसभा चुनाव से जीत हासिल की है।
इसी के साथ बात करे तो लोकसभा चुनाव जीतने वाले मीट हेयर, और तीन मौजूदा विधायक राज कुमार चब्बेवाल, मौजूदा विधायक राज वड़िंग, सुखजिंदर रंधावा भी शामिल है। इन कुछ नामो को जीत हासिल हुई है। कुछ मौजूदा MP जिनको जनता का साथ मिला है और कुछ विधायक जो काफी बार चुनाव लड़े है और इस बार भी किस्मत आजमाई थी लोकसभा चुनाव में परन्तु हार ही हाथ लगी हैं।
Punjab Lok Sabha Election Winning and Losing Ministers 2024
ये मौजूदा विधयक जिनको फिर से मिला जनता का साथ
होशियारपुर – राज कुमार चब्बेवाल , लुधियाना – राजा वडिंग, अशोक पराशर पप्पी , फिरोजपुर – काका बराड़ ,बठिंडा – कृषि मंत्री गुरमीत सिंह खूडीया, पटियाला – हेल्थ मंत्री बलबीर सिंह, गुरदासपुर – पूर्व मुख्यमंत्री उप सुखजिंदर रंधावा, शेरी कलसी, संगरूर – कैबिनेट मंत्री मीत हेयर, सुखपाल खेहरा, अमृतसर – कैबिनेट मंत्री कुलदीप धालीवाल, खंडूर साहिब – कैबिनेट मंत्री लालजीत भूललर।
इन पूर्व विद्याको को फिर से हार का देखना पड़ा मुँह
जालंधर – मोहिंदर सिंह के पी, पवन टीनु, होशियारपुर – सोहन सिंह ठण्डल, आनंदपुर साहिब – विजय इंद्र सिंगला, प्रेम सिंह चंदूमाजरा, लुधियाना – रणजीत सिंह ढीललो, फतेहगढ साहिब – गुरप्रीत जी पी, विक्रमजीत खालसा, फिरोजपुर – राणा सोढ़ी, बठिंडा – जीत मोहिंदर सिद्धू, पटियाला – एन के शर्मा, संगरूर – इकबाल सिंह झुदा, अरविंद खन्ना, गुरदासपुर : दलजीत चीमा, दिनेश सिंह बब्बु, अमृतसर – अनिल जोशी, खंडूर साहिब – कुलबीर जीरा, विरसा सिंह वलटोहा, मनजीत सिंह मियांविंड
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------