
चंडीगढ़ (वीकैंड रिपोर्ट)- Punjab Health Scheme 2026 : पंजाब के लोगों के लिए बड़ी राहत की खबर है। अब गंभीर बीमारियों के इलाज के लिए न तो जीवनभर की जमा-पूंजी खर्च करनी पड़ेगी और न ही कर्ज लेने की मजबूरी रहेगी। मान सरकार ने स्वास्थ्य क्षेत्र में ऐतिहासिक कदम उठाते हुए 15 जनवरी से 10 लाख रुपये तक के मुफ्त इलाज की योजना शुरू करने का फैसला किया है। सेहत मंत्री डॉ. बलबीर सिंह ने बताया कि मुख्यमंत्री भगवंत मान और ‘आप’ सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल इस महत्वाकांक्षी योजना की शुरुआत करेंगे।
सरकार का उद्देश्य इस योजना के तहत पंजाब की करीब 3 करोड़ आबादी को स्वास्थ्य सुरक्षा प्रदान करना है। योजना की प्रक्रिया को बेहद सरल बनाया गया है, ताकि हर जरूरतमंद इसका लाभ आसानी से ले सके। इसके लिए किसी जटिल कागजी प्रक्रिया की जरूरत नहीं होगी। पंजाब का आधार कार्ड और वोटर आईडी दिखाकर नागरिक सीधे पंजीकरण करवा सकेंगे। राज्यभर में शहरों और गांवों के 9 हजार से अधिक कॉमन सर्विस सेंटर (CSC) पर विशेष कैंप लगाए जाएंगे। मंत्री ने बताया कि पंजीकरण के तुरंत बाद मरीज इलाज का हकदार होगा, भले ही स्मार्ट कार्ड घर पहुंचने में 10 से 15 दिन लग जाएं।
Punjab Health Scheme 2026 : इस योजना की सबसे खास बात यह है कि इसमें आय या वर्ग का कोई बंधन नहीं रखा गया है। आम नागरिकों के साथ-साथ सरकारी कर्मचारी और पेंशनर भी इसका लाभ ले सकेंगे। डॉ. बलबीर सिंह ने कहा कि अक्सर परिवार का कमाने वाला सदस्य बीमार पड़ने पर पूरा घर आर्थिक संकट में आ जाता है। यह योजना ऐसे परिवारों के लिए सुरक्षा कवच का काम करेगी। सरकार का लक्ष्य अगले चार महीनों में राज्य के 65 लाख परिवारों के कार्ड बनाकर हर पंजाबी को निश्चिंत इलाज की सुविधा देना है।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------











