Punjab government hardened to keep people in homes, cannot move around without weekends and public holidays
-
बीते दो महीने में कोरोना संक्रमण चरम पर है, जिस पर विचार के लिए गुरुवार को कैबिनेट की बैठक हुई
-
बैठक के बाद मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने साफ किया-बिना ई पास लोगों के घर से बाहर निकलने पर पूरी पाबंदी
जालंधर/चंडीगढ़ (वीकैंड रिपोर्ट) : पंजाब में कोरोना वायरस के संक्रमण के चलते राज्य सरकार ने गुरुवार को बड़ा ही सख्त फैसला लिया है। अब राज्य में शनिवार, रविवार और किसी भी सार्वजनिक छुट्टी वाले दिन लोगों के घरों से निकलने पर पूरी पाबंदी रहेगी। असल में सूबे में बीते दो महीने में कोरोना संक्रमण चरम पर है। इसी पर विचार के लिए गुरुवार को कैबिनेट की बैठक हुई।
कैबिनेट की बैठक में चर्चा के बाद मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने यह फैसला लिया है। इस लॉकडाउन का राज्य में सख्ती से पालन किया जाएगा। सरकार के फैसले के अनुसार अब शनिवार, रविवार और छुट्टी वाले दिन लोगों के घर से बाहर निकलने पर पूरी तरह से पाबंदी लगा दी गई है। अब हर वीकेंड कोई भी दुकान, बाजार व दफ्तर नहीं खुलेंगे। सिर्फ औद्योगिक इकाइयां खुल सकती हैं। साथ ही जरूरत के सामान की दुकानें करियाना, दूध, दवाइयों की दुकानें खुली रहेंगी।
सीएम ने साफ किया कि हालात सामान्य होने तक लॉकडाउन के दौरान सिर्फ ई-पास के साथ ही किसी को भी कहीं आने-जाने की अनुमति होगी। आम नागरिक, स्वास्थ्य कर्मी या दूसरी दूसरी सेवाओं से जुड़े लोग कोवा ऐप्प से वाजिब कारण के साथ ई-पास डाउनलोड कर सकते हैं। इसके अलावा दिल्ली से राज्य में आने वाले हर किसी पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है।
मुख्यमंत्री कार्यालय के एक बयान में कहा गया है कि औसतन 500-800 वाहन प्रतिदिन राष्ट्रीय राजधानी से पंजाब आ रहे हैं। दिल्ली से आने वाले लोगों पर कड़ी कार्रवाई का फैसला विशेषज्ञों द्वारा समीक्षा के बाद लिया जाएगा।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------