चंडीगढ़ (वीकैंड रिपोर्ट) : पंजाब में कोरोना के बढ़ रहे मामलों को देखते हुए स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री बलबीर सिंह सिद्धू ने 30 सितंबर तक विभागीय तबादलों और छुट्टी पर रोक लगा दी है। यह आदेश तुरंत प्रभाव से लागू होंगे। बलबीर सिद्धू ने बताया कि यह फैसला कोविड-19 के मौजूदा हालात को ध्यान में रखते हुए लिया गया है।
उन्होंने कहा कि यह देखा गया है कि कोरोना के विरुद्ध शुरू की गई मुहिम को और बढ़िया ढंग से पूरा करने के लिए सभी अधिकारियों/ मेडिकल स्टाफ/ पैरा मेडिकल स्टाफ का अपने स्टेशनों पर तैनात रहना जरूरी हो गया है। इस दौरान किसी अधिकारी/कर्मचारी को किसी भी तरह की छुट्टी नहीं दी जाएगी।
केवल मातृत्व अवकाश और अत्यधिक जरूरी कारण के लिए चाइल्ड केयर लीव मामलों में ही छुट्टी मिल सकेगी। सिद्धू ने बताया कि यह आदेश स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के नियमित अधिकारियों / मुलाजिमों के अलावा विभिन्न विंगों/संस्थाओं में ठेके/आउटसोर्सिंग के आधार पर काम कर रहे सभी मुलाजिमों पर लागू होंगे।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------