अमृतसर (वीकैंड रिपोर्ट) : Punjab Electricity Crisis : Punjab में बिजली संकट पर अपनी ही सरकार को घेरने वाले Navjot Singh Sidhu अब खुद सवालों में घिरते नजर आ रहे हैं. Congress leader Sidhu ने कई महीनों से Electricity Bill नहीं भरा है. उन पर Electricity Company का आठ लाख रुपये से ज्यादा बकाया होने की बात सामने आई है. इस खुलासे ने Navjot Singh Sidhu को पूरी तरह खामोश कर दिया हैं. उन्होंने अब तक कोई बयान नहीं दिया है. CM Capt Amarinder Singh और Navjot Singh Sidhu के बीच मनमुटाव चल रहा है. Sidhu समय -समय पर सरकार के लिए असहज स्थिति उत्पन्न करते रहते हैं.
यह भी पढ़ें : Bank Holiday List – जुलाई में इतने दिन बंद रहेंगे बैंक, देखे पूरी लिस्ट
वेबसाइट ने कांग्रेस नेता की खोली पोल
Congress leader Navjot Singh Sidhu ने हाल ही में Power Cut के मुद्दे को लेकर अपनी सरकार पर निशाना साधा था. उन्होंने कहा था कि यदि सही दिशा में काम किया जाए तो Power Cut की जरूरत ही नहीं पड़ेगी. लेकिन अब Outstanding Bill के खुलासे के बाद Sidhu खुद बैकफुट पर आ गए हैं. Punjab State Electricity Corporation Limited (PSPCL) की Website ने Power Cut पर चिंता करने वाले Sidhu की पोल खोलकर रख दी है.
सिद्धू ने कही थीं यह बड़ी-बड़ी बातें
Punjab Electricity Crisis : अमृतसर स्थित Sidhu के घर का Electricity Bill 8,67,540 हो गया है, जो अब तक जमा नहीं किया गया है और बिल जमा करने की आखिरी तारीख 2 जुलाई थी. बार-बार कोशिश करने के बावजूद Sidhu इस पर विवेचना के लिये उपलब्ध नहीं हो सके. पंजाब में Power Shortage के बीच Navjot Singh Sidhu ने Shiromani Akali Dal-Bharatiya Janata Party की Previous Government के दौरान किए गए बिजली खरीद समझौते को रद्द करने के लिए नया कानून लाने का आग्रह किया था. उन्होंने कहा था कि अगर राज्य सही दिशा में काम करता है, तो पंजाब में Power Cut की कोई आवश्यकता नहीं होगी.
मुख्यमंत्री के इस आदेश पर उठाए थे सवाल
बिजली संकट को देखते हुए State Government ने कार्यालयों के समय में Power Cut करने के साथ ही ज्यादा ऊर्जा खपत करने वाले उद्योगों को Power Supply Cut करने का आदेश दिया था. CM ने सभी Government Offices से बिजली का उचित इस्तेमाल करने की भी अपील की थी. उन्होंने कहा था कि स्थिति काफी गंभीर है क्योंकि राज्य में बिजली की मांग 14,500 मेगावाट पर पहुंच गई है. इसी को आधार बनाकर Navjot Singh Sidhu ने CM पर निशाना साधा था.