लुधियाना (वीकैंड रिपोर्ट): पंजाब में कोरोना वायरस के मामलों में स्थिति और गंभीर होने वाली है। अब कोरोना वायरस के साथ डेंगू के मामले भी सामने आने लगे हैं। 29 अगस्त को एक 66 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई जिससे कोरोना के साथ डेंगू भी था।
उक्त व्यक्ति लुधियाना के महाराज नगर का रहने वाला था तथा दयानंद अस्पताल में भर्ती था परंतु जिला स्वास्थ्य विभाग ने चंडीगढ़ मुख्यालय में इसकी रिपोर्ट नहीं की। इसके अलावा होशियारपुर व संगरूर में भी कोरोना के साथ डेंगू का मामला सामने आया है। राज्य के नोडल अफसर डॉ. राजेश भास्कर के अनुसार मंगलवार को विभिन्न जिलों में कोरोना से 58 लोगों की मौत हो गई जबकि 1416 नए मरीज सामने आए हैं। जिन 58 लोगों कमौत हुई है उनमें लुधियाना में 15, जालंधर 5, एस.ए.एस. नगर 5, अमृतसर 7, होशियारपुर 4, फिरोजपुर 4, कपूरथला 4, पटियाला 2, फरीदकोट 2, बरनाला 2 तथा गुरदासपुर, पठानकोट, एस.बी.एस. नगर, तरनतारन, मोगा, बठिंडा, फाजिल्का, मुक्तसर 1-1 मरीज की मौत हुई है।
Please like our page