चंडीगढ़ (वीकैंड रिपोर्ट): कोरोना से मौतों की दर के मामले में पंजाब पहले नंबर पर पहुंच गया है। बुधवार को पंजाब ने इस मामले में महाराष्ट्र और गुजरात को भी पछाड़ दिया। पंजाब में मौतों की दर 2.95 फीसदी पहुंच गई है जबकि गुजरात में यह दर 2.91 और महाराष्ट्र में यह 2.90 फीसदी है।
पंजाब में कोरोना वायरस से 76 लोगों की मौत हो गई जबकि 2251 नए पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं। राज्य के नोडल अफसर डॉ. राजेश भास्कर के अनुसार विभिन्न जिलों में 573 पॉजिटिव मरीज ऑक्सीजन सपोर्ट पर हैं जबकि 74 को वैंटीलेटर लगाया गया है। आज लुधियाना में 13, जालंधर 8, पटियाला 8, एस.ए.एस. नगर 8, कपूरथला 6, अमृतसर 5, संगरूर 5, होशियारपुर 4, फिरोजपुर 4, फतेहगढ़ साहिब 4, गुरदासपुर 2, एस.बी.एस. नगर 2, बठिंडा 2 तथा पठानकोट, मोगा, फाजिल्का, रोपड़ व मानसा से 1-1 मरीज की मौत हुई है।
Please like our page