
Punjab CM(वीकैंड रिपोर्ट): पंजाब में कुछ दिनों से मुख्यमंत्री बदलने को लेकर चर्चा काफी चल रही थी। ऐसे में इस मामले पर एक खबर सामने आई है। इन चर्चाओं पर पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने खुद एक बड़ा बयान दिया।
जानकारी के अनुसार सीएम ने कहा कि पंजाब के मुख्यमंत्री वही रहेंगे। उन्होंने ये बात भी बोली कि अरविंद केजरीवाल ने भी ये बात कह दी है कि भगवंत मान ही मुख्यमंत्री रहेंगे। वहीं, फेसबुक पर एक्टिव लोगों से उन्होंने बचकर रहने की बात कही। उन्होंने बताया कि उनके 3-4 दिन से अस्पताल में रहने की वजह से पीठ पीछे 3-4 मुख्यमंत्री बना दिए गए। साथ ही उन्होंने कहा कि अब जब वे मुख्यमंत्री ही हैं तो क्या ये लोग अपने दर्शकों से माफी मांगेंगे? उनका कहना है कि फेसबुक और यूट्यूब पर झूठी खबरें फैलाने वालों से सावधान रहें।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------











