चंडीगढ़ (वीकैंड रिपोर्ट): Punjab Cabinet Meeting : मुख्यमंत्री भगवंत मान की अगुवाई में आज पंजाब कैबिनेट की अहम बैठक होनी है। इस बैठक में जहां कई फैसले लिए जाने हैं वहीं, 16वीं विधानसभा के आगामी सत्र की तारीखों का एलान किया जा सकता है। पंजाब विधानसभा के नए सत्र को लेकर भी माना जा रहा है कि सरकार दिसंबर के पहले पखवाड़े में नया सत्र बुलाने का एलान कर सकती है और यह सत्र कम से कम चार कामकाजी दिनों का अवश्य होगा।
Punjab Cabinet Meeting : इसका एक कारण यह भी है कि जनवरी में राज्य में निगम और नगर परिषद चुनाव कराने की भी तैयारी चल रही है। दरअसल कर्मचारी संगठनों ने बीते दिनों वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा से मुलाकात करके दिवाली पर कर्मचारियों का डीए रिलीज करने और दिवाली बोनस देने की मांग की थी लेकिन त्योहार के मौके पर सरकार ने चुप्पी साध ली और मुलाजिमों को इस बार कोई राहत और तोहफा नहीं मिला। इसके चलते कर्मचारियों में सरकार के प्रति मायूसी और रोष है।