चंडीगढ़ (वीकैंड रिपोर्ट): Punjab Cabinet Meeting : पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान की अगुवाई में मंत्रीमंडल की बैठक 20 नवंबर को होगी। बैठक में कई अहम फैसलों पर मुहर लगेगी जोकि जनहितैषी होंगे। कैबिनेट बैठक 20 नवंबर को सुबह 11 बजे कमेटी रूम, दूसरी मंजिल, पंजाब सिविल सचिवालय -1, चंडीगढ़ में होगी।
Punjab Cabinet Meeting : बैठक का एजेंडा अभी जारी नहीं किया गया है लेकिन इस बात की पूरी संभावना है कि कैबिनेट बैठक में कई अहम फैसले लिए जा सकते हैं। इस मीटिंग में पंजाब के सभी मंत्रियों को शामिल होने के लिए कहा गया है। इससे पहले पंजाब सिविल सचिवालय में सोमवार सुबह हुई कैबिनेट की बैठक में कई अन्य महत्वपूर्ण प्रस्तावों को भी मंजूरी दी गई थी। तब ‘रिकवरी ऑफ आउटस्टैंडिंग ड्यूज स्कीम-2023’ को लागू करने का फैसला भी किया गया था।