
चंडीगढ़ (वीकेंड रिपोर्ट) Punjab Cabinet Expansion : पंजाब में आम आदमी पार्टी (आप) सरकार का मंत्रिमंडल विस्तार आज पूरा हो गया है। शपथ ग्रहण समारोह राजभवन में हुआ। राज्यसभा छोड़कर लुधियाना से उपचुनाव जीतने वाले संजीव अरोड़ा पंजाब सरकार के नए मंत्री बन गए हैं। राजभवन में आयोजित समारोह में उन्होंने शपथ ली।
Punjab Cabinet Expansion : पंजाब के राज्यपाल गुलाब चंद कटारिया ने उन्हें मंत्री पद की शपथ दिलाई। सूत्रों के अनुसार उन्हें आवास विभाग या उद्योग विभाग की जिम्मेदारी दी जा सकती है। आप सरकार के करीब साढ़े 3 साल के कार्यकाल में यह 7वां मंत्रिमंडल विस्तार होगा। इसके बाद मंत्रियों के विभागों में बदलाव की संभावना है।
शपथ ग्रहण समारोह में हिस्सा लेने के लिए मुख्यमंत्री भगवंत मान के साथ पार्टी प्रमुख और मंत्री अमन अरोड़ा, वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा और स्वास्थ्य मंत्री बलबीर सिंह समेत कई अन्य नेता भी पहुंचे हैं। आपको बता दें कि पंजाब सरकार ने आखिरी बार सितंबर 2024 में मंत्रिमंडल का विस्तार किया था।
Punjab Cabinet Expansion : इस दौरान हरदीप सिंह मुंडिया, बरिंदर कुमार गोयल, तरुणप्रीत सिंह सौंद और महेंद्र भगत को मंत्रिमंडल में शामिल किया गया था। जबकि बलकार सिंह, चेतन सिंह जोधामाजरा, ब्रह्मशंकर जिम्पा और अनमोल गगन मान को बर्खास्त कर दिया गया था। पंजाब में मुख्यमंत्री मान समेत मंत्रिमंडल में 18 मंत्री हो सकते हैं। फिलहाल मुख्यमंत्री भगवंत मान समेत 16 मंत्री हैं। अरोड़ा के मंत्रिमंडल में शामिल होने के बाद 17 मंत्री हो जाएंगे। जानकारी के मुताबिक संजीव अरोड़ा हाउसिंग डिपार्टमेंट या इंडस्ट्री की जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------




