Prostitution business was going on in the hotel, boys and girls found in objectionable condition
अमृतसर (वीकैंड रिपोर्ट) Puanjab News थाना सी डिविजन के अंतर्गत अधीन इलाके पट्ठे वाला बाजार स्थित होटल दीप होम स्टे में सैक्स रैकेट का पर्दाफाश हुआ है, जिसमें पुलिस ने 7 लड़कियों सहित 5 व्यक्ति गिरफ्तार किया गया है। कमरे से आपतिजनक चीजों सहित 6 डायरी व 25 हजार रुपए की नकदी जब्त की गई है।
बता दें कि होटल मालिक, मैनेजर व कुछ दलालों के सहयोग से जिस्म फिरोशी का धंधा जोरों से चला रहा था। यहां पर दलाल ही लड़कियां को लाते व फिर ग्राहकों को ढूंढकर जिस्म फिरोशी का धंधा करवाते थे। हालात यहां तक थे कि यहां पर नियमित तौर से आने वाले लोगों ग्राहकों के लिए होटल मालिक व मैनेजर ने एक डायरी लगा रखी थी, जिस पर उनका पूरा हिसाब-किताब लिखा जाता था। ये ऐसे लोग थे, जो बाकायदा नियमित आकर अपनी हवस मिटाते थे और इनको दलाल व होटल वाले मिलकर ही लड़कियां उपलब्ध करवाते थे तथा साथ ही रूम भी उपलब्ध करवाते थे।
इस सारे गौरख धंधे की सूचना मिलते ही थाना सी डिविजिन के एस.एच.ओ. नीरज हरकत में आए और तुरंत ही पुलिस टीम सहित उक्त होटल में जाकर छापामारी की। इस छापामारी दौरान होटल में से जिस्म फिरोशी का धंधा करने वाली 7 लड़कियों को आपत्तिजनक हालातों में काबू किया। पुलिस ने वहां से 5 व्यक्तियों को भी काबू किया है, जिनमें होटल मालिक जतिन्दर सिंह निवासी बाबा भौड़ी वाला चौक, मैनेजर जसबीर सिंह निवासी गांव गुरूवाली तरनतारन रोड के अलावा निर्मल सिंह निवासी शहीद ऊधम सिंह नगर, मनदीप सिंह निवासी भाई मंझ सिंह रोड तथा बादल सिंह निवासी गांव गुरूवाली तरनतारन रोड अमृतसर आदि हैं। पुलिस ने होटल के कमरे में से आपत्तिजनक वस्तुएं व जिस्मफिरोशी के धंधे में से कमाएं 25000 रुपए की नकदी बरामद की है।
स्पैक्टर नीरज कुमार ने बताया कि सबसे खास बात यह है कि वहां पर रेड दौरान 6 ऐसी डायरियां मिली हैं, जिसमें नियमित तौर से आने वाले ग्राहकों व लड़कियों के पैसे का पूरा हिसाब किताब लिखा गया है। हैरानीजनक बात यह है कि हिसाब-किताब रखने के लिए एक डायरी की काफी होती है, परंतु यहां पर कुल 6 डायिरयां मिली हैं, जिससे सहज ही अंदाजा लगाया जा सकता है कि कितनी लड़कियों व व्यक्तियों का हिसाब-किताब होगा?
देखना यह है कि इन डायरियों में शहर के किन-किन नामों के खुलासे पुलिस करती है? पुलिस ने फिलहाल इस मामले को लेकर पकड़े गए इन व्यक्तियों व कुल 7 लड़िकयों का ही खुलासा किया है, परंतु उक्त होटल में बरामद हुई डायरियों की संख्या ही बताती है कि अगर पुलिस मामले की सही से जांच करे तो इन डायरियों में कई और नामों के खुलासे हो सकते हैं। वहीं सूत्र बताते हैं कि पुलिस ने इलाके के केवल एक होटल में ही जांच की है तो इतनी लड़कियां व व्यक्ति आरोपी सामने आए हैं, अगर पुलिस इलाके में होटलों की जांच का दायरा और बढ़ाए तो फिर कई कुछ सामने आ सकता है।
शहर के कई इलाकों में काफी संख्या में ऐसे होटल हैं, जहां पर जिस्म फिरोशी का धंधा जोरो-शोरों से चल रहा है। इनमें ए डिविजन, बी डिविजन, सी डिसविजन, डी डिविजन, ई डिविजन के अलावा आस-पास के इलाकों में कई ऐसे होटल है, जो अंदरखाते लोगों व लड़कियां परोसने का काम करते हैं। इसके अलावा कई ऐसे भी होटल हैं, जिनमें आने वाले ग्राहकों को घंटों के किराए के हिसाब के कमरे में उपलब्ध करवाते हैं। ऐसे लोगों से किसी भी प्रकार की कोई आई.डी. भी नहीं ली जाती।
पुलिस अगर इलाकों के हिसाब से होटलों पर छापामारी की मुहिम चलाएं तो काफी बड़े खुलासे हो सकते हैं। वहीं सूत्र ये भी बताते हैं कि ऐसे होटल वालों की पुलिस के साथ अंदरखाते काफी अच्छी अंडरस्टैडिंग (सैटिंग) है, इसलिए वो निधड़क होकर ये धंधा चला रहा है। अब आने वाले दिनों में ये देखना है कि पुलिस उक्त मामले में मिली डायरियों के आधार पर किन-किन लोगों के नामों का खुलासा कर उनको इन मामले में शामिल करती है।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------