चंडीगढ़ (वीकैंड रिपोर्ट)-Protest of farmers in Chandigarh…पंजाब और हरियाणा के किसान आज चंडीगढ़ कूच करने को तैयार हैं। मंगलवार को उनके महापड़ाव का तीसरा दिन है। किसान मोहाली से पंजाब राजभवन जाएंगे और गवर्नर बनवारी लाल पुरोहित से बैठक करेंगे। मोहाली के अलावा किसानों का पंचकूला के सेक्टर-5 धरना ग्राउंड में महापड़ाव जारी है। यहां से किसान हरियाणा के गवर्नर बंडारू दत्तात्रेय के आवास पर जाकर मांग पत्र सौपेंगे।
Protest of farmers in Chandigarh…दरअसल किसान अब निरस्त कृषि कानूनों के खिलाफ 2020-21 के आंदोलन के दौरान उनके खिलाफ दर्ज मामलों को वापस लेने की मांग कर रहे हैं। इसके अलावा किसान आंदोलन के दौरान मरने वाले किसानों के परिवार के लिए मुआवजा और किसी एक सदस्य के लिए नौकरी, कर्ज माफी और पेंशन की मांग कर रहे हैं।