चंडीगढ़ (वीकैंड रिपोर्ट)- Power Crisis In Punjab : गर्मियोों में बिजली की खपत अधिक होती है। खासताैर पर पंजाब, हरियाणा, राजस्थान और चंडीगढ़ में। दरअसल भाखड़ा बांध का जलस्तर 14 फीट गिर गया है, जो चिंता का विषय है। कल भाखडा का जलस्तर 1596.61 फीट दर्ज किया गया है। वर्ष 2024 में इसी दिन भाखड़ा का जलस्तर 1610.78 फीट था।
Power Crisis In Punjab इसी तरह पौंग बांध का जलस्तर तो औसत से भी नीचे चल गया है। भाखड़ा ब्यास प्रबंधन बोर्ड (बीबीएमबी) को इस बार मानसून सीजन से आस है, क्योंकि भाखड़ा के पानी का प्रमुख स्रोत बारिश ही है। अगर जलस्तर न सुधरा तो आने वाले दिनों में इसका असर बिजली उत्पादन पर पड़ सकता है और अगर बिजली उत्पादन कम हुआ तो राज्यों को बिजली कम मिलेगी जिसका सबसे ज्यादा नुकसान आम जनता को होगा।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------