मोहाली (वीकैंड रिपोर्ट): यहां मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू को राजनीति छोड़ देने की नसीहत देते हुए पोस्टर चिपकाए गए हैं। इन पोस्टर्स में नवजोत सिंह सिद्धू राजनीति छोड़ो लिखा हुआ है। हालांकि पोस्टर लगाने वालों ने इनके नीचे अपना नाम नहीं लिखा है। ऐसे यह मालूम कर पाना मुश्किल हो रहा है कि यह किसकी हरकत है। इन पोस्टर में नवजोत सिंह सिद्धू का अमेठी लोकसभा चुनाव को लेकर दिया गया बयान भी लिखा हुआ है। इनमें सिद्धू का वह बयान है जब सिद्धू ने कहा था कि अगर राहुल गांधी अमेठी से चुनाव हारे तो वो राजनीति से सन्यास ले लेंगे। नवजोत सिंह सिद्धू लगातार चचार्ओं में बने हुए हैं। पंजाब के सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह से तनातनी को लेकर भी सिद्धू लगातार बयान दे रहे हैं। यहां तक कि बताया जा रहा है कि कैप्टन से तल्खी मिटाने और पंजाब सरकार में मंत्रालय ज्वॉइन करने को लेकर उन्होंने कांग्रेस के सामने तीन शर्तें रखी हैं। सिद्धू की पहली शर्त है कि उन्हें बिजली मंत्रालय के साथ-साथ पंजाब का डिप्टी सीएम बनाया जाए। दूसरी शर्त कि नए मंत्रालय के साथ उन्हें पंजाब कांग्रेस का अध्यक्ष बना दिया जाए। वहीं तीसरी शर्त में सिद्धू ने कहा है कि अगर ये दोनों नहीं कर सकते तो उन्हें उनका पुराना स्थानीय निकाय मंत्रालय एक बार फिर वापस दे दिया जाए।]]>
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------