चंडीगढ़ PLC 6 New District President : पूर्व मुख्यमंत्री कैर्टन अमरिंदर सिंह की पंजाब लोक कांग्रेस पार्टी ने आज सूबे के 6 अन्य जिलों में प्रधानों के नाम की घोषणा की है। संगठन महासचिव कमलदीप सिंह सैनी के अनुसार इन जिलों में बरनाला, फिरोजपुर, फतेहगढ़ साहिब, होशियारपुर, श्री मुक्तसर साहिब और मलेरकोटला शामिल हैं।
यह भी पढ़ें : High Court Rejected Decision to Cancel Permit – पंजाब सरकार को झटका, निजी बसों के परमिट रद्द करने का फैसला हाईकोर्ट ने किया खारिज
PLC 6 New District President : उन्होंने बताया कि बरनाला से गुरदर्शन सिंह बराड़, फिरोजपुर से गुरचरण सिंह नाहर, फतेहगढ़ साहिब से संदीप सिंह बल, होशियारपुर से गुलशन राय पासी, मुक्तसर साहिब से सुखजिंदर सिंह चहल और मलेरकोटला से अमजल अली को अध्यक्ष बनाया गया है। सैनी ने कहा, पार्टी अब तक 16 जिलों के लिए अध्यक्षों की नियुक्ति कर चुकी है।