जालंधर (वीकैंड रिपोर्ट) : ED Raid on Money Exchanger : जालंधर के अड्डा होशियारपुर के निकट स्थित मशहूर फॉरैक्स कारोबारी के व्यापारिक और आवास परिसर में केंद्रीय जांच एजैंसी द्वारा रेड की गई है। रेड अभी तक जारी है। बताया जा रहा है कि सर्च इंकम टैक्स विभाग द्वारा की जा रही है, साथ ही चर्चा यहां तक है कि ये रेड Central Investigation Agency की इनपुट के आधार पर चल रही है।
यह भी पढ़ें : Advocates clashed outside the Court – अदालत परिसर के बाहर हंगामा, दो वकील आपस में भिड़े एक-दूसरे को जमकर मारे थप्पड़
फिलहाल इस मामले में अधिकारिक तौर पर कोई ब्यान सामने नहीं आया है। आज दोपहर बाद अचानक केंद्रीय जांच एजैंसी की कई गाड़ियां पुलिस पार्टी को साथ लेकर अड्डा होशियारपुर चौक के निकट स्थित Money Exchange, Western Union और overseas से संबंधित काम करने वाली मशहूर फर्म के दफ्तर पहुंची।
ED Raid on Money Exchanger : अमृतसर नंबर की गाड़ियों से उतरे अधिकारियों ने व्यापारिक संस्थान में सर्च शुरू की। सर्च लगातार जारी है। फिलहाल इस मामले में अधिकारिक तौर पर किसी विभाग द्वारा जानकारी नहीं दी गई है। इस मनी एक्सचेंजर पर कई साल पहले ई.डी. भी सर्च कर चुका है।