
चंडीगढ़ (वीकैंड रिपोर्ट)- Perry murder case : गैंगस्टर इंद्रपीत सिंह पैरी के मर्डर में पुलिस ने शूटरों की पहचान कर ली । जांच के मुताबिक पीयूष पिपलानी और अंकुश ने टिंबर मार्केट सेक्टर-26 में पैरी पर गोलियां चलाईं। पैरी की कार में ही बैठकर लॉरेंस से बात कराने की बात कहकर सीने पर गोलियां पीयूष ने दागी थीं। ये दोनों शूटर सोनू नोल्टा मर्डर केस में हरियाणा की पंचकूला पुलिस के वांटेड हैं। पुलिस के हाथ लगे नए वीडियो में साफ दिखाई देता है कि पैरी के बिल्कुल पास बैठे आरोपी ने उसे किसी से बात कराने के बहाने अपना मोबाइल फोन थमाया। जैसे ही पैरी ने फोन कान पर लगाया, उसी दौरान उस पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी।
कार के अंदर पांच गोलियों की आवाज स्पष्ट सुनाई देती है, जिससे पुष्टि होती है कि शूटर पहले से ही प्लान करके कार में पैरी के साथ ही बैठा था। इंद्रप्रीत उर्फ पैरी की हत्या की जांच अब पंजाब के मानसा जिले के गांव मूसा तक पहुंच गई है। यह गांव दिवंगत गायक सिद्धू मूसेवाला का है। चंडीगढ़ क्राइम ब्रांच को जांच के दौरान बड़ा सुराग मिला है। वारदात में इस्तेमाल की गई क्रेटा कार का नंबर मूसा गांव के एक रिटायर्ड फौजी के नाम पर दर्ज था। पूछताछ में फौजी ने कहा कि असली क्रेटा उसके पास ही है। चोरी नहीं हुई। नंबर प्लेट की बारीकी से जांच में पता चला कि शूटर्स चोरी की क्रेटा पर फर्जी नंबर प्लेट लगाकर आए थे।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------











