
पटियाला (वीकैंड रिपोर्ट)- Patiala Encounter : पंजाब में अपराध के खिलाफ चल रहे पुलिस के सख्त अभियान ऑपरेशन प्रहार के दूसरे दिन बड़ी कार्रवाई सामने आई है। पटियाला के संगरूर–पटियाला बाईपास पर पुलिस और एक कुख्यात गैंगस्टर के बीच जबरदस्त मुठभेड़ हुई, जिसमें जैपाल भुल्लर गैंग से जुड़ा हरजिंदर सिंह उर्फ लाडी गोली लगने से घायल हो गया।
मिली जानकारी के अनुसार, थाना बनूड़ और सीआईए पटियाला की संयुक्त टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि वांछित गैंगस्टर हरजिंदर सिंह लाडी इलाके में मौजूद है। पुलिस ने जब उसे घेरकर रोकने की कोशिश की तो आरोपी ने पुलिस टीम पर तीन से चार राउंड फायरिंग कर दी।
Patiala Encounter : पुलिस ने आत्मरक्षा में जवाबी कार्रवाई की, जिसमें आरोपी के पैर में गोली लग गई। घायल गैंगस्टर को तुरंत अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां उसका इलाज जारी है। बताया जा रहा है कि हरजिंदर सिंह लाडी कई संगीन आपराधिक मामलों में वांछित था और लंबे समय से पुलिस की तलाश में था।
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि ऑपरेशन प्रहार के तहत गैंगस्टरों और अपराधियों के खिलाफ अभियान आगे भी जारी रहेगा और अपराध पर पूरी तरह लगाम लगाई जाएगी।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------





