लुधियाना (वीकैंड रिपोर्ट)-महानगर लुधियाना में पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। यह सफलता उन अपराधियों के खिलाफ है जोकि शेयर ट्रेडिंग की आड़ में मैचों की ऑनलाइन बेटिंग करवाते थे। इस ऑनलाइन बेटिंग गिरोह का थाना डिवीजन नंबर आठ की पुलिस ने पर्दाफाश किया है। पुलिस ने इस मामले में लुधियाना के पांच आरोपितों को गिरफ्तार किया है। उनकी पहचान कुशल कुमार, संदीप सेठी, ओंकार उर्फ हनी, दिनेश कुमार और विवेक कुमार के रूप में हुई है। आरोपितों के कब्जे से एक करोड़ 94 लाख 37 हजार की नकदी, 19 मोबाइल, पांच लैपटाप, दो नोट गिनने वाली मशीनें और कम्प्यूटर सेट बरामद हुआ है। सभी आरोपितों को अदालत में पेश कर दो दिन के रिमांड पर लिया गया है और उनसे पूछताछ की जाएगी।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------