चंडीगढ़ (वीकैंड रिपोर्ट): कोरोना वायरस के खौफ से अब लोग सडक़ पर पड़े नोट भी उठाने से डरने लगे हैं। एक समय था जब लोग सडक़ पर पड़ा 5 रुपए का सिक्का तक उठा लेते थे और आज सड़क़ पर पड़े हजारों रुपए भी किसी ने नहीं उठाए। ऐसा ही एक मामला मोहाली में वीरवार को देखने को मिला जहां एसएसपी कोठी के पास फेज-3ए की डिवाइडिंग रोड पर एक शख्स को 500 , 100 और 50 के नोट सड़क़ पर बिखरे हुए मिले।
मोहली के गांव मटौर निवासी लखन पाल सुबह 7 बजे अपनी ड्यूटी पर जा रहा था। लखन पाल यादविंद्रा स्कूल में बतौर सिक्योरिटी गार्ड का काम करता है। लखनपाल ने बताया कि जब वह फेज-3ए व 7 की डिवाइडिंग रोड पर पहुंचा तो उसने सड़क पर नोट बिखरे देखे उसने तुरंत पुलिस कंट्रोल रूम पर इसकी जानकारी दी, लेकिन किसी ने फोन नहीं उठाया। उसने अपने सहयोगी को फोन किया जिसने एसएचओ मटौर राजीव कुमार को इसकी जानकारी दी सूचना मिलने के बाद मटौर थाने से एएसआई सुरजीत वहां पहुंचे जिन्होंने बताया कि सडक़ से करीब चार हजार रुपए बरामद हुए हैं। नोट उठाने से पहले उन्हें सैनीटाइज किया गया और सभी नोटों को एक प्लास्टिक के लिफाफे में बंद कर दिया।
afraid of Corona virus daily live Daily live news daily news Daily news live daily news report dailynewsreport dnr DNR news jalandhar news news from india news from punjab no one touched Notes found on the road punjab news weekend rep[ort jalandhar weekend report weekend report india weekend report punjab weekendreport