मोगा (वीकैंड रिपोर्ट): NIA Raid in Punjab : यहां के बिलासपुर गांव में NIA की टीम ने शुक्रवार सुबह रेड की है। टीम गांव में रहने वाले ट्रक ड्राइवर कुलवंत सिंह के घर पहुंची। आरोप है कि वह सोशल मीडिया में खालिस्तान सोच से जुड़ी पोस्ट डालता है। एनआईए की टीम ने कुलवंत व उसके परिवार से पूछताछ की है। एनआईए की टीम कुलवंत सिंह से जुड़ी सारी चीजों की पड़ताल कर रही है।
NIA Raid in Punjab : कुलवंत सिंह पेशे से ड्राइवर है। वह रामपुरा में एक सीमेंट फैक्ट्री में काम करता है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कुलवंत सिंह सोशल मीडिया पर अकसर खालिस्तान के समर्थन वाली पोस्ट डाला करता था। इसी के चलते वह एनआईए के निशाने पर था और आगे की जांच के लिए एजेंसी ने उसके घर पर ही छापेमारी की है। इस बीच खबर मिली है कि एनआईए ने पंजाब में आतंकवाद की साजिश के मामले में कुल 4 ठिकानों पर रेड मारी है।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------