बिजनेस डेस्क (वीकैंड रिपोर्ट) : Navratri Special Train : IRCTC ने 30 सितंबर से हाल में लॉन्च किए गए भारत गौरव रेक के साथ कटरा की माता वैष्णो देवी के लिए ‘नवरात्रि स्पेशल टूरिस्ट ट्रेन’ शुरू करने की घोषणा की है। IRCTC की ओर से बताया गया है कि चार रात और पांच दिनों की यह स्पेशल ट्रेन दिल्ली सफदरजंग रेलवे स्टेशन से शुरू होगी, जिसमें 11 समर्पित 3 टीयर एसी कोच होंगे। एक बार में इसकी क्षमता छह सौ यात्रियों की होगी।
यह भी पढ़ें : Free Electricity Subsidy : दिल्ली में फ्री बिजली पर CM की घोषणा, सब्सिडी चाहिए तो करें ये काम
Navratri Special Train : इन शहरों के श्रद्धालुओं को मिलेगा लाभ
वैष्णाे देवी की यात्रा के इच्छुक गाजियाबाद, मेरठ, मुजफ्फरनगर, सहारनपुर, अंबाला, सरहिंद और लुधियाना शहरों से इस ट्रेन में सवार हो सकेंगे और टूर पैकेज का लाभ उठा सकेंगे। नवरात्र के दौरान हर साल लाखों की संख्या में श्रद्धालु माता वैष्णो देवी के दर्शन के लिए जम्मू-कश्मीर जाते हैं। इस अवधि में ट्रेनों में कन्फर्म टिकटों की उपलब्धता हमेशा एक चुनौती की तरह होती है। यात्रियों की भारी मांग को देखते हुए सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी IRCTC की ओर से इस स्पेशल टूरिस्ट ट्रेन को चलाने का फैसला लिया गया है।