अंबाला (वीकैंड रिपोर्ट)- Murder of Family : अंबाला जिले के गांव बलाना में एक ही परिवार के 6 सदस्यों की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि युवक सुखविंदर ने पहले अपने माता-पिता, पत्नी व बच्चों को मारा। इसके बाद खुद फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सुखविंदर सिंह एक वाहन कंपनी में नौकरी करता था। बेटी आशु का आज जन्मदिन था। भांजे ने विश करने के लिए सुबह फोन किया तो किसी ने नहीं उठाया।
यह भी पढ़ें : Fire in Building : तीन मंजिला इमारत में लगी आग, हादसे में 5 लोगों की मौत
परिवार के पांच सदस्यों की मौत के कारणों को लेकर अभी संशय बना हुआ है। सीन ऑफ क्राइम टीम के अनुसार, गला घोंट कर हत्या की गई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत के सही कारणों का खुलासा होगा। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर सिविल अस्पताल अंबाला सिटी भेज दिया है, जहां शवों का पोस्टमार्टम किया जाएगा।
Murder of Family : डीएसपी जोगिंद्र शर्मा ने बताया कि प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि 5 की गला घोटकर हत्या की गई है। उसके बाद सुखविंदर ने सुसाइड किया है। शव के पास से सुसाइड नोट भी मिला है, जिसमें 10 लाख रुपए के चलते दबाव बनाने के आरोप हैं। फिलहाल, पुलिस ने सुसाइड नोट डिस्क्लोज नहीं किया है।