
लुधियाना (वीकैंड रिपोर्ट)- Murder In Ludhiana : लुधियाना से बड़ी खबर सामने आ रही है। खबर अपराध जगत से जुड़ी है। खबर यह है कि यहां एक युवक ने अपने पिता की हत्या कर दी। थाना सुधार की पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। दरअसल सुरक्षा गार्ड अवतार सिंह (40) नशे का आदी था जिसके चलते आए दिन घर में क्लेश रहता था। कल देररात अवतार ने बहुत नशा किया था और पत्नी दोनों बच्चों से मारपीट कर रहा था।
इसी दाैरान पिता बूटा सिंह ने उसे रोकने का प्रयास किया तो अवतार सिंह ने पिता पर ही हमला कर दिया। हमले में 70 साल के बूटा सिंह की माैत हो गई। आरोपी अवतार ने बूटा सिंह पर ईंट से हमला किया था। परिजन बूटा सिंह को अस्पताल लेकर पहुंचे तो डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------











