
जालंधर (वीकैंड रिपोर्ट)- Murder in Jalandhar : जालंधर में एक बार फिर कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े करने वाली बड़ी वारदात सामने आई है। आदमपुर में संत बाबा भाग सिंह यूनिवर्सिटी के पास दिनदहाड़े एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। इस वारदात से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया और मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई।
मृतक की पहचान केसर सिंह धामी (26) पुत्र दलबीर सिंह निवासी संधरा सोदियां के रूप में हुई है। जानकारी के मुताबिक केसर धामी अपने दो दोस्तों भूपिंदर सिंह निवासी पियाला और अमन निवासी होशियारपुर के साथ मोटरसाइकिल पर सवार होकर जा रहा था। केसर सिंह दोनों दोस्तों के बीच बैठा हुआ था।
जैसे ही वे आदमपुर में संत बाबा भाग सिंह यूनिवर्सिटी के पास पहुंचे, सामने से आ रही दूसरी मोटरसाइकिल पर सवार जस्सा ड्रोली कलां और उसके साथी चंदन पंडित ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। इसी दौरान जस्सा ड्रोली ने केसर सिंह धामी के सिर में गोली मार दी और मौके से फरार हो गया।
Murder in Jalandhar : घटना के बाद आसपास मौजूद लोगों ने तुरंत आदमपुर थाने को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची और घायल केसर सिंह को अस्पताल ले जाया गया, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आरोपियों की तलाश शुरू कर दी गई है।
DSP राजीव कुमार ने बताया कि मामले की गहन जांच की जा रही है और जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। दिनदहाड़े हुई इस वारदात से इलाके में दहशत का माहौल है और लोग सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सवाल उठा रहे हैं।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------





