
चंडीगढ़ (वीकैंड रिपोर्ट)- More water released from Bhakra Dam : भाखड़ा ब्यास प्रबंधन बोर्ड की आज हुई तकनीकी समिति की बैठक में पंजाब सरकार ने भाखड़ा बांध से और पानी छोड़ने के मुद्दे पर कड़ा विरोध जताया। सरकार ने केवल पाँच हज़ार क्यूसेक अतिरिक्त पानी छोड़ने की अनुमति दी, जबकि बीबीएमबी 70 हज़ार क्यूसेक पानी छोड़ना चाहता था। पंजाब के विरोध के बाद बोर्ड अब पाँच हज़ार क्यूसेक अतिरिक्त पानी छोड़ने पर सहमत हो गया है, जिससे अब केवल 45 हज़ार क्यूसेक पानी ही छोड़ा जाएगा।
बैठक में पंजाब, हरियाणा और राजस्थान के शीर्ष अधिकारियों ने भाग लिया। बीबीएमबी के अध्यक्ष मनोज त्रिपाठी की अध्यक्षता में हुई बैठक में भाखड़ा बांध की सुरक्षा के मद्देनजर बांध से तुरंत और पानी छोड़ने का मुद्दा उठाया गया। भाखड़ा बांध में वर्तमान में जलस्तर 1677 फीट है।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------











