जालंधर (वीकैंड रिपोर्ट)- Monsoon In Punjab… पंजाब में इस बार उम्मीद से कम बारिश हुई है। मानसून भी पंजाब से रूठा रहा। इस बीच आज मानसून की विदाई हो रही है। खबरें हैं कि सोमवार से मॉनसून की वापसी गुजरात से शुरू हो सकती है। IMD यानी मौसम विज्ञान विभाग ने भी संकेत दिए हैं कि 23 सितंबर के आसपास पश्चिम राजस्थान और कच्छ से दक्षिण पश्चिम मॉनसून के वापसी शुरू होने के लिए अनुकूल स्थिति बन रही हैं।
Monsoon In Punjab… आम तौर पर 17 सितंबर से मानसून की विदाई शुरू होती है लेकिन इस बार इसमें काफी देरी देखी जा सकती है। दिल्ली में पिछले 2-3 दिनों से मौसम साफ बना हुआ है। दिन में तेज धूप निकलने से तापमान में वृद्धि देखने को मिली है। मौसम विभाग का कहना है कि 25 सितंबर से दिल्ली में बारिश का एक और दौर देखने को मिल सकता है, जो 28 सितंबर तक जारी रहने की संभावना है। IMD के मुताबिक, इस पूरे हफ्ते दिल्ली का अधिकतम तापमान 33 से 36 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है और न्यूनतम तापमान 23 से 25 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------