
पठानकोट (वीकैंड रिपोर्ट) – Modi should give a package of Rs 20,000 crore to Punjab : प्रधानमंत्री मोदी के बाढ़ प्रभावित पंजाब दौरे पर पंजाब आप अध्यक्ष अमन अरोड़ा ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने बाढ़ से जूझ रहे पंजाब के बारे में एक शब्द भी नहीं कहा। हमें उम्मीद है कि प्रधानमंत्री मोदी इस मुश्किल घड़ी में पंजाब के लोगों के साथ खड़े रहेंगे। उन्होंने कहा कि पंजाब को आपदा राहत के तौर पर कम से कम 20,000 करोड़ रुपये का पैकेज दिया जाना चाहिए और बाकी 60,000 करोड़ रुपये भी पंजाब को दिए जाने चाहिए।
वहीं, उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए मतदान करने के बाद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा करने के लिए पंजाब और हिमाचल प्रदेश रवाना हो गए। उन्होंने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी। उन्होंने कहा कि वह बाढ़ और भूस्खलन की स्थिति का जायजा लेने के लिए हिमाचल प्रदेश और पंजाब जा रहे हैं। भारत सरकार इस दुख की घड़ी में प्रभावित लोगों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी है।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------











