चंडीगढ़ (वीकैंड रिपोर्ट) : MLA Vehicle Accident : महानगर से बड़ी ख़बर सामने आ रही है। जालन्धर के शाहकोट से कांग्रेसी विधायक हरदेव सिंह लाडी शेरोवालिया की इनोवा कार का एक्सीडेंट हो गया है। बताया जा रहा है कि इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई है जिसकी पहचान रामकिशन निवासी गांव थिंडा के रूप में हुई है। वहीं घायल व्यक्ति की पहचान प्रकाश राम के रूप में हुई है।
MLA Vehicle Accident : जानकारी के मुताबिक, ये हादसा जालंधर-फगवाड़ा रोड पर हुआ। हादसे में विधायक लाड़ी शेरोवालिया की गाड़ी एक एक्टिवा से टकरा गई थी। इस हादसे में एक्टिवा सवार की मौत हो गई, जबकि दूसरा घायल हो गया। हादसे की सीसीटीवी भी सामने आई है। वीडियो में देखा जा सकता है कि तेज रफ्तार एक एक्टिवा अचानक एक कार से टकरा गई। हादसे में विधायक बाल-बाल बच गए। हादसे में एक्टिवा के परखच्चे उड़ गए। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और जांच शुरू कर दी।