अमृतसर (वीकेंड रिपोर्ट) : पंजाब के अमृतसर जिले के छेहरटा में शुक्रवार की सुबह दूध ले जा रहे तेज रफ्तार टेंपो ने अपने से आगे जा रहे एक्टिवा और साइकिल सवार को टक्कर मार दी। हादसा इतना भयंकर था कि एक्टिवा सवार सज्जन सिंह की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि उसकी रिश्तेदार सविंदर कौर और साइकिल पर सवार प्रेमनाथ को गंभीर चोटें लगी। उन्हें उपचार के लिए अस्पताल में दाखिल करवाया गया है। हादसे के बाद चालक टेंपो छोड़कर फरार हो गया।
मामले की जांच करवाई जा रही है। गुरु की वडाली की शिकायत पर केस दर्ज किया गया है। पुलिस को दी शिकायत में सुरजीत कौर ने बताया कि उसके पति सज्जन सिंह नगर निगम में दर्जा चार के कर्मचारी थे। वह रोज की तरह सफाई का काम करने के लिए सुबह साढ़े छह बजे अन्य सफाई कर्मी सविंदर कौर को एक्टिवा पर बैठाकर ड्यूटी पर जा रहा था।
टेंपो अनियंत्रित होकर लोहे की ग्रिल में घुसा
रास्ते में पिशोरी कैंप के बाहर तेज रफ्तार दूध ले जा रहे टेंपो ने उनकी एक्टिवा को पीछे से टक्कर मार दी। टेंपो अनियंत्रित होकर लोहे की ग्रिल में जा घुसा। इस हादसे में मौके पर ही उसके पति सज्जन सिंह की मौत हो गई। टेंपो ने आगे जा रहे साइकिल सवार प्रेमनाथ को भी चपेट में ले लिया था। मौके पर मौजूद लोगों ने दोनों घायलों को नजदीकी अस्पताल में दाखिल करवाया। जब लोगों ने टेंपो चालक को काबू करना चाहा तो वह गलियों में से निकलकर भागने में कामयाब हो गया। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर टेंपो को कब्जे में ले लिया है और आरोपी चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया।