चंडीगढ़ (वीकैंड रिपोर्ट) : कोरोना के कहर से लॉकडाउन के कारण खाली हुए खजानों को भरने के लिए कैप्टन सरकार लोगों के ऊपर और बोझ बढाने जा रही है। चर्चा है कि आने वाले दिनों में जमीन और वाहनों की रजिस्ट्रेशन की फीस बढ़ सकती है। इसके अलावा इंतकाल फीस में भी दो गुना बढ़ोतरी की जा सकती है। जिससे आम लोगों पर करोड़ों रुपए का बोझ पड़ेगा।
इसका सबसे ज्यादा असर किसानों पर पड़ेगा क्योंकि किसान सबसे ज्यादा इंतकाल करवाते है। सूत्रों के अनुसार पंजाबमंत्री मंडल की 8 जुलाई को होने वाली मीटिंग में कुछ सख्त फैसले लिए जा सकते है। चर्चा है कि माल विभाग ने कैबिनेट मीटिंग के लिए इंतकाल फीस में बढोतरी का एजेंडा भेज दिया है।
इस लिए इंतकाल फीस में बढ़ोतरी होना लगभर तय है। पंजाब सरकार द्वारा मौजूदा इंतकाल फीस 300 रुपए है जिसे बढ़ाकर 600 रुपए किया जा सकता है। इंतकाल फीस अगर दोगुनी होती है तो पंजाब के लोगों को सालाना 25 करोड़ का नया भार पड़ेगा।