अलावलपुर (वीकैंड रिपोर्ट): पुलिस थाना आदमपुर के अधीन आती पुलिस चौकी अलावलपुर के क्षेत्र में एक 16 वर्षीय नाबालिग लड़की से बलात्कार का मामला सामने आया है।
जानकारी के अनुसार पुलिस को दिए बयान अनुसार पीड़िता की मां ने बताया कि उक्त थाने के अधीन आते एक गांव में परिवार सहित किराए के मकान में रह रही है और दौलतपुर में उसकी सगी बहन और उसका पति विभीषण दास 2 बच्चों सहित किराए के मकान में रह रहा है। 30 जुलाई की रात को वह सारा परिवार रोटी खा कर सो गया था और उसका जीजा विभीषण दास रात के समय करीब 12 बजे बच्चों वाले कमरे का दरवाज़ा खोलकर उसकी 16 वर्षीय नाबालिग लड़की को खींच छत पर ले गया। वहीं जब लड़की ने शोच मचा दिया तो सभी लोग इकट्ठे हो गए और उसको पकड़ने की कोशिश की तो वह लड़की को छोड़कर भाग गए।
वहीं लड़की ने घर वालों को बताया कि उसका मौसा पिछले 4 महीने से उसको हवस का शिकार बना रहा था। पुलिस ने लड़की का मैडीकल करवाया तब पता चला कि वह 3 महीने की गर्भवती है। एस.आई. चरणजीत कौर, ए.एस.आई. परमजीत सिंह, हैड कांस्टेबल कुलदीप सिंह ने गांव दौलतपुर में छापामारी कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।