
Loud explosion (वीकैंड रिपोर्ट): लुधियाना से एक टाटा 407 गाड़ी के बिजली के ट्रांसफार्मर से टकराने से जोरदार धमाके की खबर सामने आई है। ये हादसा लुधियाना के टिब्बा रोड स्थित गुरमेल कॉलोनी में हुआ।
जानकारी के अनुसार इस दौरान एक के बाद एक कई धमाके हुए, जिससे लोग सहम गए। इसमें टाटा गाड़ी जलकर राख हो गई और पावरकॉम विभाग को करीब साढ़े आठ लाख रुपये का आर्थिक नुकसान हुआ। आपको बता दें कि ये हादसा बीती देर रात हुआ। हादसे के बाद लोग अपने घरों से बाहर निकलकर गलियों और मोहल्ले में इकट्ठे हो गए। आग की भयानक लपटों को देखकर लोग हैरान रह गए।
ऐसे में जानकारी देते हुए इलाके की महिलाओं ने बताया कि धमाका इतना तेज था कि जैसे इलाके में कोई बम फट गया हो। इस वजह से लोग खुद को बचाने के लिए इधर-उधर भागते नजर आए। मौके पर दमकल विभाग की टीम पहुंची और भीषण लपटों पर भारी पानी की बौछार करके आग पर काबू पाया। आपको बता दें कि लोगों का कहना है कि ड्राइवर की गलती के कारण पावरकॉम विभाग को करीब साढ़े आठ लाख रुपये का आर्थिक नुकसान हुआ है। फिलहाल गाड़ी को जब्त कर लिया गया है और ड्राइवर के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई गई है।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------











