
चंडीगढ़ (वीकैंड रिपोर्ट)- Lok Sabha Election 2024 : चुनाव आयोग ने लोकसभा चुनाव की तारीखों का एलान कर दिया। पंजाब की 13 लोकसभा सीटों पर चुनाव 1 जून को होगा। इस साल चुनाव 7 चरण में होने जा रहे हैं। पंजाब में अंतिम चरण में वोटिंग होगी। जबकि मतगणना 4 जून को होगी। इसके साथ ही सभी राज्यों में आचार संहिता लागू हो गई है। चुनाव आयोग ने आचार संहिता का उल्लंघन करने पर कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। चुनाव आयोग की तरफ से लोकसभा चुनाव 2024 की घोषणा शनिवार को गई इै।
चुनाव तारीखों की घोषणा करते हुए मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा कि इस बार नया प्रयोग किया जा रहा है। जो भी हमें सख्ती से करना होगा, हम करेंगे। हर जिले में एक कंट्रोल रूम बनाया जा रहा है। वहां टीवी, सोशल मीडिया, वेब कास्टिंग, 1950 हेल्पलाइन और शिकायत पोर्टल होगा।
Lok Sabha Election 2024 : पंजाब की 13 सीटों पर चुनाव-
अमृतसर, गुरदासपुर, खडूर साहिब, होशियारपुर, जालंधर, आनंदपुर साहिब, लुधियाना, फतेहगढ़ साहिब, फरीदकोट, फिरोजपुर, बठिंडा, संगरूर और पटियाला में 1 जून को वोटिंग होगी।
लोकसभा चुनाव का शेड्यूल
पहला चरण: 19 अप्रैल
दूसरा चरण : 26 अप्रैल
तीसरा चरण : 7 मई
चौथा चरण : 13 मई
पांचवां चरण : 20 मई
छठा चरण : 25 मई
सातवां चरण : 1 जून
नतीजे: 4 जून 2024
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------











