(वीकैंड रिपोर्ट) Khalistani supporter Amritpal Singh sought release from the High Court: खालिस्तानी समर्थक और ‘वारिस पंजाब दे’ के मुखिया अमृतपाल सिंह ने लोकसभा चुनाव में नामांकनपत्र दाखिल करने के लिए हाईकोर्ट का रुख किया है। बता दें की अमृतपाल सिंह ने नामांकनपत्र दाखिल करने के लिए कोर्ट से 7 दिन की रिहाई मांगी है। अमृतपाल सिंह पंजाब के श्री खंडूर साहिब निर्वाचन क्षेत्र से लोकसभा चुनाव लड़ रहा है। जिसकी तैयारियां जोरो-शोरो से पंजाब में चल रही है।
अमृतपाल सिंह ने याचिका में कहा की नामांकन की आखिरी तारिख 14 मई है। इस मामले पर आज पंजाब हाई कोर्ट हरियाणा हाई कोर्ट में जस्टिस विनोद एस भरद्वाज सुनवाई करेंगे। अमृतपाल सिंह पंजाब के श्री खंडूर साहिब निर्वाचन क्षेत्र से लोकसभा एक निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ रहा है।
Khalistani supporter Amritpal Singh sought release from the High Court
अपनी याचिका के माध्यम से, अमृतपाल ने पंजाब सरकार, भारत निर्वचान आयोग, डिब्रूगढ़ सेंट्रल जेल के अधीक्षक और पंजाब राज्य चुनाव आयोग को निर्देश देने की मांग की है कि वे चुनाव एजेंटों की नियुक्ति के माध्यम से उसके नामांकन दाखिल करने की व्यवस्था करें। अमृतपाल सिंह ने कहा की उसका नामांकनपत्र दाखिल करना बहुत आवश्यक है।
इसके साथ ही बता दें की अमृतपाल ने ‘खंडूर साहिब’ सीट इसीलिए चुनी है, क्योंकि उसका पैतृक गांव इस निर्वाचन क्षेत्र का हिस्सा है। देखा जाए तो तरनतारन में सैकड़ो खालिस्तानी समर्थक है। जिससे अमृतपाल को बहुत फ़ायदा हो सकता है, यहाँ से चुनाव लड़ने से। इसके साथ ही बता दें की शिरोमणि अकाली दल पार्टी की तरफ से उनके वरिष्ठ नेता विरसा सिंह वल्टोहा अमृतपाल को हराने के लिए मैदान में उतरे हैं।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------