कपूरथला (बंटी भगत) : Kapurthala News , सोमवार भारतीय आम जनता पार्टी के प्रधान Satish Nahar ने Press Conference करते हुए कहा कि हमारे जिले की पंजाब पुलिस की मौजूदगी में कांग्रेस के वर्करों ने उन पर हमला किया। गरीबों की सहायता के लिए हर वक्त साथ रहने वाले सतीश नाहर जो की पिछले कुछ दिन पहले कपूरथला में कोई फैसला करवाने गए, तो मौजूदा कांग्रेस के वर्करों ने उन पर हमला बोल दिया। हमले दौरान उन्हें काफी चोटे आई।
इस बारे में जानकारी देते हुए नाहर ने बताया की यह जानकारी जब पुलिस प्रशासन को दी गई तो पुलिस प्रशासन ने कोई भी कार्रवाई नहीं की। बाद में फिर उनके घर को आग लगा दी गई, फिर भी पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई। पंजाब पुलिस ने कांग्रेस वर्करों का साथ दिया। Kapurthala News, प्रधान सतीश नाहर ने बताया कि एक डेढ़ साल पहले एक पार्टी बनाई थी, जिसका नाम भारतीय आम जनता पार्टी रखा गया। सभी सदस्यों की सहमति से प्रधान नवाजा गया। उनकी कोई भी किसी से जाति दुश्मनी नहीं है।
सवाल यह है कि फिर भी उस पर ऐसा हमला क्यों किया गया। पहले भी DC और SSP को अपना मांग पत्र दे चुके हैं पर कोई भी कार्रवाई नहीं की गई। अब नाहर ने सरकार से मांग की है की उसकी जान को खतरा है, इसलिए उसे उचित सुरक्षा प्रदान की जाए व दोषियों पर जल्दी कार्रवाई की जाए।