
जालंधर (वीकैंड रिपोर्ट) Jalandhar News : अगर आपके इर्द गिर्द कोई नहर या नदी है और उसमें इन दिनों लोग सुबह शाम नहाने जाते हैं, तो उन्हें खबरदार कर दीजिए। दरअसल अब उनको इन नदियों और नहरों में डुबकी लगाना महंगा पड़ सकता है। यह हम नहीं सरकार का वो आदेश कह रहा है जिसमें नदियों और नहरों में नहाने पर रोक लगा दी गई है। यह आदेश 3 सितंबर तक लागू रहेंगे।
Jalandhar News : दरअसल भारी बारिश की वजह से नहरों और नदियों में जल स्तर बढ़ने से किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए जिला मजिस्ट्रेट डाॅ. हिमांशु अग्रवाल ने भारतीय नागरिक सुरक्षा सहिता-2023 की धारा 163 के तहत जांलधर जिले में बहती नहरों/ नदियों में नहाने रोक लगाने के आदेश जारी किए हैं।
आदेशों में कहा गया है कि गांव के सरपंच/नंबरदार और अन्य महत्वपूर्ण लोग यह सुनिश्चित करेंगे कि उनके क्षेत्र में इन आदेशों का पालन हो और नहर विभाग और जल संसाधन विभाग के अधिकारी यह सुनिश्चित करेंगे कि इन आदेशों का किसी भी तरह से उल्लंघन न हो। इसके अलावा पुलिस को आदेश का उल्लंघन होने पर तुरंत कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं। उल्लेखनीय है कि आए दिन नदियों और नहरों में नहाने से कई लोगों के डूबने के समाचार सामने आते रहते हैं।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------













