जालंधर (वीकैंड रिपोर्ट): कोरोना को लेकर जैसे-जैसे लोग लापरवाह होते जा रहे हैं, वैसे ही कोरोना पॉजिटिव एवं इस वायरस के कारण मरने वालों की संख्या बढ़ती जा रही है।
गुरुवार को जिले में सुबह 87 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई जबकि 3 ने कोरोना से जंग हारते हुए दम तोड़ दिया। शाम होते होते 228 लोगों और रिपोर्ट पॉजिटिव आई गई, जिसके बाद यह संख्या 310 हो गई। साथ ही 2 और लोगों के दम तोड़ने मृतकों की संख्या भी 5 हो गई।
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार आज आए पॉजिटिव रोगियों में पुलिस अकादमी फिल्लौर के कई मुलाजिम शामिल है। वहीं मृतकों की पहचान रेशम सिंह (51) गांव धीरपुर करतारपुर, बलबीर कौर (67) हरनाम दास पुरा, बलकार सिंह (65) गांव सीचेवाल के रूप में हुई है। जिसके बाद जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 8545 तथा मृतकों का आंकड़ा 226 तक पहुंच गया है।
Please like our page