लुधियाना (वीकैंड रिपोर्ट): पंजाब में बढ़ती चोरी की वारदातों ने प्रशासन को चिंता में डाला हुआ है। हर दिन कोई न कोई क्षेत्र से ऐसी वारदातें सामने आ रही है। ताजा मामला लुधियाना के मोती नगर का है। जहां एक होजरी कारोबारी व उनके परिवार को लूट का शिकार होना पड़ा और ये लूट किसी और ने नहीं बल्कि उनकी ही नौकरानी ने की है।
सभी को पहले खिलाया नशीला पदार्थ
मिली जानकारी अनुसार कारोबारी व उनके परिवार को घर पर किसी नौकरानी की जरूरत थी। उनके घर गाड़ी धोने का काम करने वाले ने एक सुनीता नामक लड़की को काम के लिए रखने को बोला। परिवार वालो ने दो दिन पहले ही उसे घर पर रखा था। उनके घर में दो बेटे है, एक लड़का ऑफिस चला गया वही बाकी तीन लोग घर पर ही थे। ऐसे में मौका पाकर नौकरानी ने खाने में नशीला पदार्थ देकर बेहोश कर दिया और घर से 60 तोले सोना और 2 लाख कैश चुरा ले गई। इस बात का खुलासा तब हुआ जब बड़ा बेटा घर लौटा, अपने घरवालों की ऐसी हालत देख उसने तुरंत डॉक्टर को फोन किया जिसके बाद उन्हें होश आया। नौकरानी और उसको रखने वाला बहादुर दोनों के नंबर बंद आ रहे है। जब मालकिन ने नौकरानी से उसका आईडी प्रूफ मांगा था तब उसने कहा था कि वो एक-दो दिन में ला देगी। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है वही उनके मुताबिक़ घटना को अंजाम देने से पहले ही काफी प्लानिंग की गयी है तभी शातिर चोर ऐसा कर पाए है।