
चंडीगढ़ (वीकैंड रिपोर्ट)– Issue In Punjab Congress : पंजाब कांग्रेस कलेश के बीच हाईकमान ने दिल्ली में मीटिंग बुलाई है। पंजाब कांग्रेस इंचार्ज भूपेश बघेल दिल्ली में मीटिंग कर रहे हैं, को-इंचार्ज सूरज सिंह ठाकुर और रविंदर दलवी इस अहम मीटिंग में मौजूद हैं और बताया जा रहा है कि मीटिंग में पंजाब में चल रहे विवाद पर चर्चा हो रही है। पंजाब कांग्रेस में अंदरूनी उथल-पुथल के बीच पूर्व अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू आज कांग्रेस हाईकमान से मिलने दिल्ली पहुंचे, लेकिन उनकी किसी सीनियर नेता से मुलाकात नहीं हो सकी।
सूत्रों के मुताबिक, सिद्धू हाईकमान से मिलने के लिए पूरा दिन दिल्ली में रहे और आखिर में देर शाम खाली हाथ मुंबई के लिए रवाना हो गए। वह कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी से मिलकर मौजूदा विवाद पर अपना पक्ष और तथ्य रखना चाहते थे। पूर्व MLA नवजोत कौर सिद्धू ने कांग्रेस के सीनियर नेताओं पर ऐसे समय में निशाना साधा है, जब जिला परिषद और पंचायत समिति चुनाव का प्रचार अपने चरम पर है। प्रचार करने के बजाय सीनियर नेता इस अंदरूनी झगड़े में उलझ गए हैं।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------











