समाना (वीकैंड रिपोर्ट): भारतीय वायुसेना के लापता विमान एएन32 में पंजाब के पटियाला जिले के समाना का फ्लाइट लेफ्टिनेंट भी सवार था। एक साल पहले ही उसकी शादी हुई थी। विमान लापता होने की खबर मिलते ही परिवार में हड़कंप मच गया। फ्लाइट लेफ्टिनेंट मोहित गर्ग के पिता सुरेंद्र पाल व अन्य परिजन असम के लिए निकल गए हैं। जानकारी के अनुसार, मोहित गर्ग की शादी एक साल पहले जालंधर निवासी युवती आस्था के साथ हुई थी, जो बैंक में नौकरी करती हैं और इन दिनों असम में कार्यरत हैं। जैसे ही उन्हें विमान के और मोहित के लापता होने की खबर मिली, वह बेहोश हो गईं। इस समय उनका रो-रोकर बुरा हाल है। बता दें कि वायुसेना का एएन32 विमान असम के जोरहाट से लापता हो गया है। इसमें 8 क्रू मेंबर, 5 यात्री समेत कुल 13 लोग सवार थे। विमान एयरबेस से उड़ान भरने के बाद अरुणाचल प्रदेश के मेंचुका एयर फील्ड के ऊपर से लापता हो गया। ग्राउंड सोर्स से उसका आखिरी संपर्क सोमवार दोपहर करीब 1 बजे हुआ था। कई घंटे बीत जाने के बाद भी लापता विमान का कोई सुराग नहीं लग पाया है और न ही किसी तरह का मलबा मिलने की खबर है। एयरफोर्स का सुखोई 30 और सी 130 विमान उसे खोजने में जुटे हैं। दिन रात सर्च अभियान चलाया जा रहा है। रक्षामंत्री राजनाथ सिंह लगातार हालातों पर नजर बनाए रखे हुए हैं।]]>
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------