
जालंधर (वीकैंड रिपोर्ट)- Holiday in Punjab : पंजाब सरकार ने 25 नवंबर, मंगलवार को राज्य में सार्वजनिक अवकाश घोषित किया है। यह अवकाश श्री गुरु तेग बहादुर जी के 350वें शहीदी दिवस के उपलक्ष्य में रखा गया है, जिसे पूरे सम्मान और श्रद्धा के साथ मनाया जाएगा। इसी वजह से इस दिन पंजाबभर में सभी स्कूल, कॉलेज और सरकारी कार्यालय बंद रहेंगे।

Holiday in Punjab : शहीदी दिवस के 350 वर्ष पूरे होने के चलते न सिर्फ़ पंजाब में, बल्कि देश के कई अन्य राज्यों और शहरों में भी विविध कार्यक्रम और श्रद्धांजलि सभाएँ आयोजित की जा रही हैं। ये आयोजन पूरे वर्ष के अंत तक चलने की संभावना है, जिनमें बड़ी संख्या में लोग शामिल होंगे और गुरु तेग बहादुर जी की शिक्षाओं व बलिदान को याद किया जाएगा।

-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------











